मध्यप्रदेश के इछावर में बिजली तार की चोरी को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,दो फरार एक एंबूलेंस वाहन एवं ₹4 लाख के विद्युत तार जब्त
क्राइम रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के इछावर में बिजली तार की चोरी को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,दो फरार
एक एंबूलेंस वाहन एवं ₹4 लाख के विद्युत तार जब्त
हाइलाइट्स
* रात में सूने खेतों से चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम,
* एंबूलेंस वाहन सहित अन्य साधनों का करते थे इस्तेमाल,
* पुलिस को शक है कि अंयत्र थाना क्षेत्रों में भी चोरी घटनाओं में लिप्त हो सकता है यह गिरोह,
* एक इछावर थाना क्षेत्र में ही अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग दिनांकों में घटना को दिया गया था अंजाम,
* फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपी राजधानी भोपाल निवासी…
इछावर(एमपी), 02 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
मध्यप्रदेश के सीहोर जिलांतर्गत थाना इछावर पुलिस द्वारा इछावर व आसपास के क्षेत्र में बिजली तार चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपीगण रात के समय ग्रामीण क्षेत्रों में सूने खेतों के पास से बिजली खंभे के बिजली तार चोरकर ले जाया करते थे।
आरोपियों के कब्जे से 1100 किलो(11 क्विंटल) चोरी किया गया बिजली तार कीमती ₹ 4 लाख जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त एक टवेरा एंबुलेंस क्र.mp04, DB1105 जप्त की गई।
घटना का विवरणः-
थाना इछावर अंतर्गत गत 08 जनवरी 2025 को लसूडिया कांगर, दिनांक 24 अप्रैल 202525 को दुर्गपुरा व नरिसंहखेडा के बीच दिनांक 05 जून 2025 को ब्रिजिशनगर – बोरदी कलां के बीच एवं दिनांक 22 मई 2025 को ग्राम बिजौरी-जमोनियाफतेहपुर के बीच बिजली तार चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट लिखाई गई थी जिनकी रिपोर्ट पर थाना पर अपराध पंजीबद्ध किए गए थे।
पुलिस कार्यवाहीः-
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा लगातार हो रही बिजली तार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने बाले अज्ञात आरोपीगण की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत व एसडीओपी विजय अंभोरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक पंकज वाडेकर द्वारा टीम गठित की गई थी । गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता के माध्यम से अज्ञात आरोपीगणों की पहचान की गई एवं 01जुलाई 2025 को तकनीकी आधार पर आरोपीगणों को भोपाल से हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर आरोपीगणो द्वारा अपराध स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त एक टवेरा एंबुलेंस क्रमांक mp04, DB1105 एवं करीबन 1100 किलो (11 क्विंटल) कीमती करीबन ₹4,लाख के चोरी गये तार जप्त किये गए। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में दो अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
अपराध का तरीकाः-
आरोपीगणो द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सूने खेतों के आसपास रेकी की जाती थी एवं रात के समय बिजली तारों को काट कर एंबूलेंस में रखकर ले जाते थे।
नाम आरोपीगणः-
01. परवेज कुरैशी पिता कंछेदी कुरैशी, उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 21 अयोध्या बस्ती सिरोंज हाल मुकाम ऐशबाग भोपाल
02. सतीश ठाकुर पिता रतनलाल ठाकुर, उम्र 50 वर्ष निवासी टीबी अस्पताल क्वाटर्स भोपाल
03. मोहम्मद सुल्तान पिता अब्दुल हमीद,उम्र 22 वर्ष, निवासी न्यू कबाड़खाना भोपाल
जप्त किया गया मशरूकाः-
1100 किलो (11 क्विंटल) बिजली तार कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये एवं एक टबेरा एंबूलेंस क्रमांक मप04, DB1105 कीमती करीबन 10,00,000/- रूपये कुल मशरूका 14,00000/- रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस द्वारा लिया गया है।
निरीक्षक पंकज वाडेकर, सउनि. मनोज गिरी, प्र.आर. अमित, प्र.आर. विक्रम सिंह , प्र.आर. अनूप, नरेन्द्र जाट, आर. कपिल मेवाड़ा एवं सायबर सेल सुशील साल्वे, शैलेन्द्र राजपूत व साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।