
सीहोर : जोरदार निकली भगवान जगदीश की रथयात्रा,
स्थान-स्थान पर किया गया स्वागत
सीहोर, 27 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान जगदीश की रथ यात्रा शहर के छावनी स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर से निकाली गई। इस मौके पर रथ यात्रा का शहर के नमक चौराहे पर वरिष्ठ समाजसेवी ओम वर्मा, राजेश भूरा यादव सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सुनील दुबे, ओम प्रकाश बाबा, हर्षदीप, अरुण राय, हरीश आर्य, कमलेश चांडक, भगत सिंह तोमर, दशरथ परमार, रमेश गुप्ता, धर्मेन्द्र रेकवार आदि शामिल थे।
उधर सीहोर विधायक सुदेश राय ने सपत्निक भगवान जगदीश के दर्शनलाभ लेते हुए रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया।
चल समारोह अध्यक्ष सुरेश परमार, पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम पटेल,शिव परमार,हरीश परमार,दशरथ परमार, देवनारायण परमार का मालाऐं पहनाकर स्वागत किया और चल समारोह में शामिल परमार क्षत्रिय समाजजनों- श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया।