Blog

सीहोर : 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

कहा- शासन समभाव रखे सचिवों पर..

ग्राम पंचायत सचिवों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन-समयमान वेतनमान, संविलियन, 5 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा के लाभ की मांग

सीहोर, 23 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

पंचायत सचिव संगठन जिला सीहोर के बैनर तले सोमवार को जिलेभर के ग्राम पंचायत सचिव एक दिन का अवकाश लेकर सीहोर पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से संविलियन समयमान वेतनमान, समेत अन्य मांगें रखीं गई। जिला अध्यक्ष विजय त्यागी ने बताया इन मांगों को लेकर हमारा संगठन लंबे वक्त से मांग करते आ रहा है। सरकार केवल आश्वासन देती है। अगले चरण में प्रदेश के आह्वान पर धरना, हड़ताल और प्रदर्शन किया जाएगा।

स्थानीय निकाय के अध्यापकों का संविलियन किया जा चुका है। उसी तर्ज पर ग्राम पंचायत सचिवों का भी विभाग में संविलियन करने की कृपा हो। पंचायत सचिवों को समय वेतनमान का लाभ स्वीकृत किया गया है लेकिन विस्तृत दिशा निर्देश जारी न होने के कारण उपरोक्त लाभ से वंचित हैं।

सीहोर : एक दर्जन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते पंचायत सचिव

पंचायत सचिव प्रतिदिन निर्माण कार्यों एवं योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए सतत भ्रमण पर रहते हैं। ऐसी स्थिति में विशेष यात्रा भत्ता ₹250 के स्थान पर ₹2500 प्रतिमाह करने की कृपा करें। सचिव ग्राम पंचायत से अन्य जनपद की ग्राम पंचायत में पदस्थ होकर मकान किराए से लेकर अपनी सेवाएं दे रहे है, शासकीय कर्मचारियों की भांति आवास भाड़ा भत्ता दिया जाए। विभाग द्वारा निर्देश के बावजूद 1 तारीख को वेतन भुगतान नहीं किया जाता। तीन-तीन माह में भी वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है, शासकीय कर्मचारी की तरह ग्लोबल बजट से वेतन भुगतान करवाने की कृपा करें। ग्राम पंचायत सचिवों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाए। सिविल सेवा अवकाश नियम 1977 के समान अवकाश का लाभ पंचायत सचिव को दिए जाने संबंधी असाधारण राजपत्र का अंतिम प्रकाशन किया जाएं। ग्रेच्युटी एवं अर्जित अवकाश का नगदी करण, सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी एवं अर्जित अवकाश का नगदीकरण देने निर्देश दिए जाएं।

इस मौके पर पंचायत सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष विजय त्यागी, सुरेश कुमार विश्वकर्मा, पूनम चंद्र तिवारी, ओम प्रकाश शर्मा, महेश राठौर, धर्मेन्द्र पाठक, खुमान सिंह, जियालाल, मुकेश सेन, हरव्यासी, मनीष गुप्ता, घनश्याम मेवाड़ा, दिलीप सिंह, विक्रम ठाकुर, मांगीलाल ठाकुर, राधेश्याम चंद्रवंशी आदि शामिल रहे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button