Blog

इछावर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर में पौधरोपण

हरियाली से खुशहाली...

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर इछावर में पौधरोपण

इछावर, 05 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

गुरुवार को नगर के अमृत पार्क दशहरा मैदान में स्व सहायता समूह की बहनों के साथ वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने कहा कि
यह पहल पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। एक वृक्ष, सौ जीवन के समान है।
आइए, हम सभी मिलकर प्रकृति को सहजें और पर्यावरण के प्रहरी बनें। आध्यात्म के दृष्टिकोण से भी पौधरोपण को मानव मात्र के लिए विशेष फलदायी बताया गया है।

इस अवसर पर मप्र शासन के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराना, भाजपा पार्षद गण,
सहायता समूह की बहनें और नागरिकगण, पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनकी भागीदारी ने इस अभियान को और भी सार्थक बनाया।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button