इछावर : सरकार निरंतर विकास के कार्य कर रही है – राजस्व मंत्री श्री वर्मा, 32.50 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
सेमलीजदीद एवं कुड़ी गांव में किया भूमि-पूजन

राजस्व मंत्री ने इछावर जनपद के ग्राम सेमलीजदीद एवं कुड़ी में 32.50 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
सरकार निरंतर विकास के कार्य कर रही है – राजस्व मंत्री श्री वर्मा
इछावर, 26 अप्रैल, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने इछावर जनपद के ग्राम पंचायत सेमलीजदीद एवं ग्राम कुंडी में आयोजित कार्यक्रम में 32.50 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है। सरकार सबका साथ, सबका विकास करने की भावना के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए अनेकों हितग्राही मूलक योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है एवं उनके लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को 1250 रूपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के स्वयं के पक्के घर के सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है और महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इसके साथ ही सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही है।
इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने ग्राम सेमलीजदीद में आयोजित कार्यक्रम में 25 लाख रुपये लागत की पुलिया, एक लाख रुपये लागत के चबुतरा निर्माण कार्य एवं 04 लाख रुपये लागत के मुरमीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम कुडी में होने वाले पुलिया निर्माण कार्य एवं 02.50 लाख रुपये लागत के चबुतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।