Blog

स्कूटी डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, पत्नी गंभीर रुप से घायल मामला भैरव घांटी (देवीधाम) सलकनपुर का

दुर्घटना

स्कूटी डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, पत्नी गंभीर रुप से घायल
मामला भैरव घांटी (देवीधाम) सलकनपुर का♦

रेहटी, एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर जिले के सुप्रसिद्ध विजयासन धाम सलकनपुर की सड़क मार्ग वाली भैरव घाटी फिर एक व्यक्ति की मौत का कारण बनी।

जानकारी अनुसार भोपाल निवासी रियांश जाटव (चौधरी) अपनी पत्नी स्मिता चौधरी के साथ नवरात्रि के अवसर पर अपनी स्कूटी से सलकनपुर दर्शन करने के लिए गए थे। वे सुबह भोपाल से सलकनपुर के लिए रवाना हुए और उन्होंने यहां ऊपर पहुंचकर दर्शन किए। इसके बाद जब वे नीचे उतर रहे थे, तभी उनकी गाड़ी भैरव घाटी पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी इतनी तेजी से टकराई की दोनों गाड़ी से नीचे गिर गए। घटना की जानकारी सलकनपुर चौकी पर पहुंची। इसके बाद चौकी प्रभारी भावना यादव टीम के साथ मौके पर पहुंची एवं दोनों को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया। यहां पर डॉक्टरों ने रियांश जाटव को मृत घोषित कर दिया, वहीं उनकी पत्नी का प्राथमिक उपचार करके उन्हें होशंगाबाद के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने रियांश जाटव के परिजनों को इसकी सूचना दी।

भैरव घाटी बनी कई मौतों का कारण –

सलकनपुर सड़क मार्ग पर स्थित भैरव घाटी अब तक कई मौतों का कारण बन चुकी है। यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। पिछले वर्ष भी भैरव घाटी पर दो-तीन दुर्घटना हुई थी, जिनमें कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं। अब यहां पर एक स्कूटी डिवाइडर से जाकर टकरा गई।

हेलमेट लगा होता तो बच जाती जान –

घटना के दौरान युवक रियांश बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे। उनका हेलमेट गाड़ी में टंगा हुआ था। यदि वे हेलमेट पहने हुए होते तो शायद उनकी जान बच जाती। सर में गंभीर चोंट के कारण रियांश की मौत हो गई। उनके सर से बहुत खून बह गया था।

नवरात्रि में दो दिन प्रतिबंधित रहे निजी वाहन, फिर शुरू कराए –

नवरात्रि के दौरान कलेक्टर के निर्देश पर निजी वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया था। इस दौरान श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए टैक्सियां संचालित की जा रही थी, लेकिन यह निजी वाहन 2 दिन ही प्रतिबंधित रह सके। इसके बाद इनकी आवाजाही शुरू हो गई।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button