Blog

सीहोर : जिला पंचायत सीईओ ने ली स्कूली बच्चों की क्लास

अभियान....

अनुशासन, निर्धारित लक्ष्य और निरंतर मेहनत से मिलती है सफलता- जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन

जिला पंचायत सीईओ ने ली स्कूली बच्चों की क्लास

सीहोर, 02 अप्रैल, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

प्रदेश के साथ ही जिले में “स्कूल चले हम” अभियान एक अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। यह अभियान 01 अप्रैल से 04 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवंटित स्कूलों मे जाकर बच्चों के साथ संवाद किया एवं पढ़ाई तथा भविष्य की रणनीति के बारे में चर्चा की और बच्चों का मार्गदर्शन किया।

जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने सीहोर स्थित शासकीय सीएम राइज मनुबेन स्कूल में बच्चों की क्लास ली और उनसे पढ़ाई के बारे में चर्चा की। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति के बारे में पूछा और उन्हें बेहतर अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों से कहा ‍कि नियमित अध्ययन, अनुशासन, निर्धारित लक्ष्य और निरंतर मेहनत करने से निश्चित ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए हम अपना जितना समय दे रहें हैं वह पूरी ईमानदारी और लगन के साथ दें यही सफलता की सीढ़ी है। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण भी किया।

Related Articles

Back to top button