सीहोर/आष्टा : बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीके से संपूर्ण गांव की बिजली आपूर्ति बंद करने का विरोध।
कांग्रेस पार्टी का जबरदस्त प्रदर्शन

बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीके से संपूर्ण गांव की बिजली आपूर्ति बंद करने का विरोध।
कांग्रेस नेता कैलाश परमार और हरपाल ठाकुर की अगुवाई में सीहोर के आस्टा में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन।
सीहोर\आष्टा, 27 मार्च, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
बकाया बिजली बिल को, लेकर सीहोर जिले के करीब 118 गांव की बिजली कंपनी द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है।
जिसके चलते ग्रामीणों में बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश है।
बिजली कटौती की वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को पीने के पानी एवं पशुओं को पानी के लिए बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। काफी दूर से पानी की व्यवस्था करना पड़ रही है। वही गर्मी मे मच्छरों की वजह से न केवल ग्रामीणों की रात्रि की नींद उड़ी हुई है बल्कि बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है।
इस मुद्दे को लेकर आष्टा में कांग्रेस ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश परमार एवं हरपाल ठाकुर की अगुवाई में ग्रामीणों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली कंपनी एवं मध्य प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया, जिस में बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता कन्नौद रोड पर पानी की टंकी के पास एकत्रित हुए।
तथा मोहन सरकार तेरी तानाशाही नहीं चलेगी , बिजली बिल वसूली रोको, तत्काल बिजली आपूर्ति चालू करो , इस तरह से नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। और तहसीलदार पंकज पवैया को ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं एआईसीसी मेंबर हरपाल ठाकुर ने कहा कि, सरकार किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है। बिजली कटौती के अलावा, फसल बीमा का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है।
हरपाल ठाकुर ने कहा कि, किसानो की समस्याओं का तुरंत समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। श्री ठाकुर ने कहा कि अन्याय पूर्ण तरीके से काटी गई ग्रामीण क्षेत्र की लाइट तुरंत बहाल की जाए।
मोहन सरकार बिजली कंपनी के एजेंट के रूप में कार्य करना बंद करे।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश पर करने कहा कि, यह कौन सा नियम है कि किसी एक किसान के बिल न जमा करने पर पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाए।
आष्टा तहसील के करीब 75 गांव में संपूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है जो कहीं से न्यायोचित कार्यवाही नहीं है। कांग्रेस की मांग की तुरंत गांव में बिजली बहाल की जाए।
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, एआईसीसी मेंबर हरपाल ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, विधानसभा से प्रत्याशी रहे कमल सिंह चौहान, जितेंद्र शोभा खेड़ी,आष्टा ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश मुंडी खेड़ी जावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह सेमलीबारी , कमल सिंह पहलवान,अरविंद सेमलीबारी ,जाहिद खान गुडडू, लोकेंद्र बांवत, पहलाद सिंह खड़ी,रमेश मुकाती, रतन सिंह खेनियापुरा, शैलेन्द्र बावड़ी,घनशयम जांगड़ा,सन्नवर खान, पार्षद शेख राइस, एच आर परमाल,कृपाल मालवीय,सुनिल कटारा,,मनीष खत्री,राजकूमार मालवीय, रमेश मुकाती, रमेश मेवाड़ा,रामचरण दावरिया, मोती सिंह मालवीय, बंसी बांबे, जगदिश द्रविड़, पार्षद मेहमूद अंसारी,देवबगस पटवारी,फेजुद्दीन,मसूद किला, हरि मेवाड़ा,शंकर बोड़ाना,चेतन भाटी,राजेन्द्र रामपुरा,अशोक डाबरी,अखलेश बाबू राजपूत,विजय सोलंकी, महेश निपानिया, चेतन सिंह सेमली, महेश सेवदा,डॉ गीतम सिंह, प्यारे पटेल,देवराज परमार,डॉ हरि मेवाड़ा,नरेंद्र कुशवाह,चेतन बालोदिया,अशोक डाबरी,निलेश पटेल,राकेश जावरिया,श्याम पटेल, बनपसिंह पटेल,दिलीप मालवीय, महेश वर्मा,सतीश मेवाड़ा, राहुल पाटारिया, दौलत सिंह ठाकुर,लखन सिंह बापचा,अजय बपचा, हरेन नौगांव, प्रेम पटरिया,महेश वर्मा सेवदा,मान सिंह आमलामज्जू,पहलाद बामनिया,साहिद टेलर,जय सिंह परदीखेड़ी,शंकर सोनी,दिलिप मालवीय,जीवन सिंह फुडरा, जीवनराज द्रविड़, यशवंत भेरूपुर,टोनी कोठारी,अशोक जैन,विक्रम बैजनाथ,अमित पटेल,सवाई सिंह, गोलू हाजीपुर, शैलेन्द्र कुरावर, देवेन परमार, यशवंत मालवीय, राहुल पटरिया, विजय सोलंकी, शंकर सक्सेना, डॉ लखन सिंह, शंकर बोडाना शैलेन्द्र मण्डली, मुकेश सोलंकी, मनीष खत्री, सचित ठाकुर, गोपाल पटेल,कृपाल ठाकुर, निरंजन दोनिया, पवन कुंडिया, धर्मेन्द्र ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, विजय पाटीदार,रूप सिंह गोरिया, अजय भाटी, अजय बापचा, इमरत लाल मालवीय, साहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता आमजन सम्मलित हुए।