
इछावर : महिलाओं ने फूल-गुलाल संग की होली पर्व की शुरुआत
इच्छावर में ठाकुर बाड़ी शिव कुबेर मन्दिर में
महादेव संग फूलों कि होली के साथ साथ राधा कृष्ण के साथ उपस्थित महिलाओं ने एक दूसरे पर फूल बरसा कर अबीर गुलाल लगाया और पारम्परिक होली के गीत और नृत्य करते हुए फाग उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम में नगर की बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। आयोजन सुश्री उषा सिंह चौहान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती रजनी हरविंदर चोहान,निशा सेंगर,ममता प्रमोद राठी, श्रीमती नीतू ठाकुर, सपना विश्वकर्मा , अनिता शर्मा, राजबाई जाट, ब्रजेश राठी, भारती ठाकुर, रमा सिंह,माला गुप्ता, कांता मेवाड़ा , पूजा वर्मा,रमा सिंह, शशी चोहान, सीमा ठाकुर,माया सेन सहित अनेक महिलाएं शामिल हुई। राधा रानी का श्रंगार भूमि ने और कृष्ण का श्रंगार सोना ठाकुर ने किया।