भारतीय जनता पार्टी सरकार में मंत्रियों का घमंड सर चढ़कर बोल रहा है – गणेश तिवारी “संगठन मंत्री जिला कांग्रेस सीहोर”
राजनीति

भारतीय जनता पार्टी सरकार में मंत्रियों का घमंड सर चढ़कर बोल रहा है – गणेश तिवारी ( संगठन मंत्री जिला कांग्रेस सीहोर)
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
विगत दिनों राजगढ़ जिले के सुठालिया गांव में मध्यप्रदेश भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री
प्रहलाद पटेल ने जनता की जायज मांगों के संबंध में मांग पत्र देने को भीख की संज्ञा दी।
और अपने अहंकार के मद में मदमस्त होकर मध्यप्रदेश की देव तुल्य जनता को भिखारी बोला वह आत्यंतिक निंदनीय है।
जिस पहलाद पटेल को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री रहते हुए लोकसभा के स्थान पर भेजने के बजाए विधानसभा में भेज कर डिमोशन किया वही प्रहलाद पटेल अपनी भड़ास मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर निकाल रहे हैं।
जिन मतदाताओं के सामने चुनाव के समय स्वयं नेताजी कटोरा लेकर वोट की भीख मांग रहे थे, आज उन्हें मतदाताओं को भिखारी कहने पर शर्म नहीं आ रही।
जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है।
जिला कांग्रेस संगठन मंत्री गणेश तिवारी ने आगे कहा कि, यदि भाजपा एवं भाजपा सरकार में थोड़ी भी संवेदनशीलता है तो तुरंत मंत्री पहलाद पटेल को कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए। साथ ही जनता से माफी मांगने का निर्देश जारी कर देना चाहिए क्योंकि मुल्क के मालिकों और शहजादों के बारे में कुछतो भी बोलकर उनका अपमान करने के लिए संविधान ने किसी को भी कुर्सी नहीं थमाई है।