
जावर पुलिस द्वारा दबिश देकर अवैध शराब जप्त – कुल 04 प्रकरण, 18 लीटर, क़ीमत. 5 हजार 550 ,रुपये
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
थाना प्रभारी जावर द्वारा दिनांक 04.03.25 को जावर क्षेत्र में विभिन्न दुकानों एवं ढाबों की सघन जांच की गई।
इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए—
1. भेरूसिंह ठाकुर पिता दिलीप सिंह, उम्र 54 वर्ष, निवासी जावर जोड़
2. राहुल ठाकुर पिता कुमेर सिंह ठाकुर, उम्र 28 वर्ष, निवासी बमुलिया रायमल
3. बजेसिंह मालवीय पिता हरिसिंह, उम्र 39 वर्ष, निवासी शेकूखेड़ा
4. जितेंद्र सिंह ठाकुर पिता बजेसिंह ठाकुर, उम्र 41 वर्ष, निवासी ग्राम झिल्ला
आरोपियों के कब्जे से देशी प्लेन मदिरा के 50 क्वार्टर, देशी लाल मसाला के 11 क्वार्टर, अंग्रेजी शराब की 14 केन बीयर व 01 मैकडॉवेल क्वार्टर कुल 18 लीटर अवैध शराब (क़ीमत ₹5510) जप्त की गई।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 77/25, 78/25, 79/25, 80/25, धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नीता देअरवाल, प्रआर 419 सुरेश परमार, प्रआर 46 मनोज वर्मा, आर 624 मनोज जाट, आर 323 महेंद्र, आर 855 कमलेश, सैनिक 461 लाखन का सराहनीय योगदान रहा। थाना प्रभारी नीता देहरवाल ने बताया आगे भी पुलिस का अवैध शराब विक्रय को लेकर इसी तरह का अभियान अभियान जारी रहेगा।