Blog

सड़क हादसे में 41 लोगों की मौत..

सड़क हादसे में 41 लोगों की मौत..

दक्षिणी मेक्सिको के तबास्को राज्य में एक भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा शनिवार तड़के छोटे शहर एस्कार्सेगा के पास हुआ, जब एक यात्री बस एक ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर के बाद बस में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई.

कैसे हुआ हादसा?

टूर ऑपरेटर ‘टूर्स अकोस्टा’ के अनुसार, बस में कुल 48 यात्री सवार थे और यह कानकुन से तबास्को जा रही थी. कंपनी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा कि वे दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. कंपनी ने यह भी दावा किया कि बस तय गति सीमा के भीतर ही चल रही थी.

Related Articles

Back to top button