Blog

पुलिस मुख्यालय द्वारा साइबर जागरूकता अभियान

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

पुलिस मुख्यालय द्वारा साइबर जागरूकता अभियान ” सेफ क्लिक “के सातवें दिन पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन मे सायबर सुरक्षा हेतु लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 07/02/2025 को सीहोर के बिलकिसगंज में संस्कार वेल्ली हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम मे उप पुलिस अधीक्षक पूजा शर्मा , बिलकिसगंज थाना प्रभारी संदीप मीणा उपनिरीक्षक सलीम खान तथा साइबर सुरक्षा शाखा प्रभारी सुशील साल्वे द्वारा छात्र -छात्राओं व स्टाफ को वक्तव्य के माध्यम से साइबर स्पेस में अपनाये जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों के सम्बन्ध में ,फायनेंसियल सिक्योरिटी, स्कैम के तरीकों, प्रायवेसी सेटिंग , सेफ वेब सर्च ,फ्रॉड फ़ोन कॉल,बच्चो को सावधानी से सतर्कता के साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट यूज़ करने के बारे में बताया गया अंत में केस स्टडी के माध्यम से साइबर क्राइम के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया ,
इसके बाद बच्चो के साथ बैनर पोस्टर प्रदर्शन कर साइबर हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एडवाइजरी से भी अवगत कराया गया |

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button