व्यक्ति ने नर्मदा नदी में डूबने का रचा था चक्रव्यूह, पुलिस ने किया पर्दाफाश…
एमपी मीडिया सीहोर
विजय मालवीय
सीहोर के भैरूंदा के ग्राम निम्नगांव निवासी रमेश बाकोरिया मेला घूमने के दौरान ₹20000 चोरी हो गए थे। घर वालों के डर से खुद के ही गुम होने की साजिश रच डाली। बता दें कि 29 दिसंबर सोमवती अमावस्या को घर से नहाने के लिए निकला प्लानिंग के मुताबिक अपने बुआ के लड़के के साथ नर्मदा घाट पर बाइक खड़ी कर,वहाँ कपड़े रखकर बुआ के लड़के के साथ गाड़ी से रेहटी पहुंच गया। इधर परिजनों ने जब शाम तक घर नहीं लौटा तो गुमसुदगी की रिपोर्ट भेरूंदा पुलिस को दी। कपड़े एवं बाइक नर्मदा किनार पर खड़ी होना पाया गया। परिजनों को यह लगा कि नहाने के दौरान नर्मदा में डूब गया। पुलिस ने भी गोताखोरों की मदद से नर्मदा में ढूंढा प्रयास किया परंतु कुछ नहीं मिला। 2 दिन बाद रहस्यमय तरीके से व्यक्ति नहर के किनारे ग्राम डीमावर के पास पडा हुआ मिला सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल भेरूंदा लाया गया। जहां से भोपाल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शक के आधार पर रमेश के बुआ के लड़के को बुलाकर शक्ति से पूछताछ की उसने सारा सच उगल दिया। कहा कि हमने तो गुम होने का नाटक किया था। परंतु कहीं पुलिस हम तक पहुंच ना जाए इसलिए नहर के किनारे जाकर वह लेट गया और मैंने पुलिस को सूचना दे दी।