गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर
गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार 3 किलो 99 ग्राम गांजा व नगदी 14,45,200 (चौदह लाख पैतालिस हजार दो सो रूपये व तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सहित लाखो का माल जप्त
.
आरोपी चंपालाल यादव पिता दुर्गाप्रसाद आय़ु 42 निवासी फरेला कालोनी बडी ग्वालटोली सीहोर के कब्जे से 3 किलो 99 ग्राम गांजा व नगदी 14 45,200 रूपये व तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी क्र. mp37 zc 8580 को जप्त कर आरोपी चंपालाल यादव के विरूध्द् अपराध क्र. 2/2025 धारा 08/20 एन.डी.पी. एस. एक्ट व 111 (3) बी.एन. एस. के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया
अपराध का तरीका- आरोपी चंपालाल व्दारा पिछले कई बर्षो से अपनी स्कूटी से अवैध मादक पदार्थ गांजा पूडिया बनाकर बेचा करता था एंव गांजा बेचने से प्राप्त अवैध रूपयो को घर के बगीचे में गड्डा बनाकर गाड कर रखता था आरोपी मादक पदार्थ गांजे की तस्करी ब्रिकी मे संलिप्त होकर विधि विरूध्द कार्य करता था