Blog

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग जनों का चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया

इछावर

विजय मालवीय 

एमपी मीडिया पॉइंट

इछावर

जनपद शिक्षा केंद्र इछावर में सर्व  शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग जनों का चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 1 से 08 तक के छात्र/छात्राओ का परीक्षण किया गया साथ ही ALIMCO उज्जैन के द्वारा दिव्यांग छात्र/छात्राओ को सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकित किया गया जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र कि टीम जिला सीहोर की मेडिकल चिकित्सकों डॉ आर.के. वर्मा,डॉ यू के श्रीवास्तव,डॉ सुधीर श्रीवास्तव,डॉ हरिओम गुप्ता, ड़ॉ अर्शी सदफ, लिपिक मधु सिंह, भृत्य राहुल के द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए गए जिन्हें डिजिटल UDID कार्ड कर प्रदाय किया गया। इसमें अस्थि बाधित 25, श्रवण बाधित 6, मानसिक दिव्यांगता 24, बहु दिव्यांगता 06, दृष्टिबाधित 05,रेफर 06,कुल 71 प्रमाण पत्र शिविर में बनाए गए।भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण उज्जैन के द्वारा 51 दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकित किया गया।कुल पंजीयन 206 बच्चों का किया गया । कार्यक्रम में जिला शिक्षा केंद्र से श्री फैजान उद्दीन APC/IED, बीआरसीसी श्री सुभाषचंद्र दुबे BAC श्री शैलेंद्र सिंह ठाकुर, श्री अनिल कर मोदिया, श्री घनश्याम वर्मा, श्री अशोक मालवीय, CAC श्री दशरथ सिंह उइके, श्री अतुल सेन, श्री नर्बदा प्रसाद, श्री राजेंद्र लोधी, श्रीमति सीमा मालवीय,श्री लखन लाल, श्री राकेश कैलोदीया,श्री लक्ष्मी नारायण वर्मा,श्री नरेन्द्र सोलंकी श्री एअधेश्याम वर्मा, श्री देव सिंह ठाकुर उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया, MRC श्री सीताराम गौड़ व सुधा केलोडिया द्वारा कार्यक्रम को विधिवत रूप से संपन्न कराया गया

Related Articles

Back to top button