Blog

इछावर के ग्राम पंचायत अलीपुर के रिक्त सरपंच पद का उपनिर्वाचन मतगणना का कार्यक्रम निर्धारित

उपनिर्वाचन

इछावर के ग्राम पंचायत अलीपुर के रिक्त सरपंच पद का उपनिर्वाचन मतगणना का कार्यक्रम निर्धारित

नादान की कम्पोजिट मंदिरा दुकान 07 से 09 दिसम्बर 2024तक बंद रखे जाने के निर्देश

राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट
इछावर,06 दिसम्बर,2024

राज्य निर्वाचन आयोग,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद पंचायत इछावर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अलीपुर के रिक्त सरपंच पद का उपनिर्वाचन के लिए मतदान/मतगणना का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार जिले की कम्पोजिट मंदिरा दुकान नादान नियत अवधि में बंद रखा जाना है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, प्रवीण सिंह द्वारा जारी निर्देशानुसार सीहोर जिले के नादान की कम्पोजिट मदिरा दुकान नादान को 07 दिसम्बर के 03 बजे से 09 दिसम्बर 2024 को मतदान समाप्ति तक बंद रखे जाने के निर्देश जारी किये गये है।

Related Articles

Back to top button