Blog

बांग्लादेश में हिन्दूओ पर हो रहे अत्याचारो के विरोध में इछावर बंद आक्रोश रैली निकाली एवं एसडीएम कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन।

जन आक्रोश

बांग्लादेश में हिन्दूओ पर हो रहे अत्याचारो के विरोध में इछावर बंद आक्रोश रैली निकाली एवं एसडीएम कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन।

राजेश माँझी इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट

इछावर बांग्लादेश में इस्कॉन धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिन्दू समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार और हिंसक हमले के विरोध में बुधवार को इछावर के सकल हिंदू समाज द्वारा विरोध प्रकट किया गया इस दौरान नगर पूरी तरह से बंद रहा।नगर के प्रतिष्ठानो में ताले नहीं खुले।इस दौरान लोगो को चाय पान गुटखे को लेकर परेशान होते दिखाई दिये। सकल हिंदू समाज संत महात्माओं धार्मिक व्यापारियों व सामाजिक संगठनों ने एक जूट होकर दोपहर 12 बजे से आजाद चौक मे एकत्रित होकर शांतिपूर्ण ढंग से नगर के प्रमुख मार्ग यादव पुरा, पान चौराहे, वर्मा चौक, पुराना बस स्टैंड, कोली पुरा, खेड़ी पुरा, सिविल अस्पताल के सामने थाने के पास से तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्र पति के नाम ज्ञापन सौंपा।

इछावर के आजाद चौक से शुरू हुई रैली में बड़ी संख्या में इछावर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी शामिल थे।रैली में सकल हिंदू समाज के लोगो में आक्रोश नजर आ रहा था।इस दौरान रैली में शामिल लोग जमकर नारेबाजी कर रहे थे । इस दौरान हिन्दू संत और वक्ताओं ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यको पर इस्लामीक कट्टरपंथियो द्वारा हत्या लूट आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है। बांग्लादेश सरकार कट्टरवादी तत्वो के साथ है ।

अन्य एजेंसियां इसे रोकने के स्थान पर मूकदर्शक बनी हुई है। सकल हिंदू समाज इस की भर्त्सना करता है।

Related Articles

Back to top button