Blog

बुधनी से शिवराजसिंह चौहान की विरासत को कौन बढ़ाएगा आगे, क्या कार्तिकेय को मिलेगा बीजेपी से टिकट

उप चुनाव बुधनी

बुधनी से शिवराजसिंह चौहान की विरासत को कौन बढ़ाएगा आगे, क्या कार्तिकेय को मिलेगा बीजेपी से टिकट

शिवराजसिंह राजपूत
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट

मध्यप्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। सत्ताधारी बीजेपी से प्रत्याशी कौन होगा। बुधनी सीट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है। शिवराज की विरासत को कौन आगे बढ़ाएगा।

मध्यप्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव की घोषणा होते ही राजनैतिक गलियारों में चर्चा है। कि सत्ताधारी बीजेपी का प्रत्याशी कौन होगा। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि बीजेपी का नेतृत्व और पार्लियामेंट्री बोर्ड प्रत्याशी तय करता है। बुधनी सीट विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है। बुधनी शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट है। जहां से वो लगातार कई बार चुनाव जीते हैं। सवाल यह है कि शिवराज की विरासत को कौन आगे बढ़ाएगा। बुधनी से चार नाम सामने आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की चर्चा है। इसके अलावा शिवराज समर्थक रमाकांत भार्गव, गुरू प्रसाद शर्मा, रवि मालवीय और राजेन्द्र सिंह के भी नाम हैं। विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी मंत्री रामनिवास रावत को ही टिकिट देगी जो लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस की विधायकी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।
अब देखने वाली बात यह होगी की बुधनी में किसको मौका मिलता है।

Related Articles

Back to top button