शो-पीस बनी इछावर अस्पताल की एम्बुलेंस, आए दिन अकाल मृत्यु का कारण बनता जा रहा है यह वाहनन
मामला सीहोर जिले के इछावर सिविल अस्पताल से संबध
शो- पीस बनी इछावर अस्पताल की एम्बुलेंस, आए दिन अकाल मृत्यु का कारण बनता जा रहा है यह वाहन,
आज मंगलवार को फिर तोड़ा अभाव ग्रस्त 13 वर्षीय किशोर ने दम,
मामला सीहोर जिले के इछावर सिविल अस्पताल से संबद्ध
इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
विगत 6 माह से इछावर क्षेत्र में इलाज के अभाव में किशोर अवस्था एवं युवा अवस्था के युवक एवं युवती लगातार अकाल मुत्यु के शिकार हो रहे है। इसके पीछे मुख्य कारण यह ऊभर कर सामने आ रहा है कक इछावर के अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मरीजों का सटीक उपचार कराने के बजाए उन्हें सीधे सीहोर जिला चिकित्सालय रेफर किया जाता है।
ताजा मामला 30 जुलाई मंगलवार का है जब 13 वर्षीय किशोरावस्था के हर्षित चौहान पिता स्वर्गीय ललित चौहान को उपचरार्थ तहसील मुख्यालय इछावर स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जाता है की ड्यूटी पर पदस्थ ड्रॉक्टरो ने उक्त केस को गंभीरता से लेने के वजाहें मरीज को सीहोर रेफर कर दिया। खास बात यह है कि मरीज को सीहोर तक ले जाने के लिए स्वास्थ विभाग का एम्बुलेंस वाहन भी समय पर उपलब्ध नहीं हो पाया। बहुत समय तक इन्तजार करने के बाद भी जब एम्बुलेंस नही आई तो परिजन किसी निजी वाहन से जैसे तैसे मरीज को लेकर सीहोर के लिए रवाना हुए, लेकिन विडंबना है की इछावर से सीहोर के बीच में ही पीड़ित किशोर ने अपने प्राण त्याग दिए।
ड्यूटी पर जो डॉक्टर थे उन्होने प्राथमिक उपचार किया इसके पश्यात सीहोर रेफर मरीज को किया गया। मेरी जानकारी में है कि मरीज को पेट दर्द एवं सांस लेने की तकलीफ हो रही थी। जहां तक मुझे जानकारी है निजी वाहन से सीहोर ले जाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में बालक ने दम तोड दिया।
अंकित चांडक
सीबीएमओ सिविल अस्पताल इछावर