Blog

सीहोर के थाना बुदनी के अंतर्गत देर रात 01 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से 03 घायलों को, डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल

अस्पताल

दिनाँक : 18-04-2024

सीहोर के थाना बुदनी के अंतर्गत देर रात 01 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से 03 घायलों को, डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल

सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट एजेंसी

जिला सीहोर के थाना बुदनी के अंतर्गत देवगाँव मे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गए है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 18-04-2024 को रात्रि 01 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सीहोर जिले के बुदनी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि देवगाँव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से 03 घायलों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर बुदनी अस्पताल मे भर्ती करवाया । जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button