सेमली जदीद गाँव में किसानों के लिए क्षमता निर्माण शिविर का आयोजन किया गया।
दिनांक: 27/03/2024
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर के लिए राजेश माँझी की रिपोर्ट।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य था कि मृदा स्वास्थ्य परीक्षण का महत्त्व, सॉइल सॅंम्पल संग्रह पद्धती, जैविक खाद और उर्वरक उपयोग, कृषि अपशिष्ट प्रबंधन हेतु बायो डिकंपोजर उपयोग, जीवामृत बनाने कि विधि इत्यादि मुद्दों पर चर्चा कर किसानों को प्रशिक्षित करना। इस कार्यक्रम को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के सेमली जदीद ग्राम पंचायत मे सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, और 30 किसानों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को पीरामल फाउंडेशन और कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रतिनिधियों तथा अन्य ग्रामीणों की भागीदारी से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस क्षमता निर्माण प्रशिक्षण की सफलता इसमें थी कि उपस्थित सभी सहभागियों ने चर्चा कर किसानों के सहभागिता से खेतों कि भूमि से सॉइल सॅंम्पल संग्रह किए गए।
इस कार्यक्रम को समुदाय, पंचायत, और किसानों का पूरा समर्थन मिला। कृषि विज्ञान केन्द्र से कृषि विशेषज्ञ संदीप तोडवाल, गांधी फेलो शशि भूषण, आकाश इंगळे, प्रोग्राम लीडर बिकास सिंह, और कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से यह कार्य किया गया।