खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही।
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर राजेश माँझी की रिपोर्ट।
- चार डम्फर आए अवैध रूप से पकड़ाई।
नादान क्षेत्र में अवैध रूप से परिवहन करते पाए गए रेत के डंफरो पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही।
विभिन्न धाराओं के अंतर्गत की गई यह कार्यवाही विभाग के कार्यवाही के अमले में शरीक थे कर्मचारी और वरिष्ठ अधिकारी जब्त कर डंफरो को इछावर थाने की पुलिस को किया सुपुर्द। पुलिस के अनुसार कार्यवाही वैधानिक रूप से की गई है जो डम्फर हमारे पास सौपे गए है वह नियमानुसार ही वापस लौटाए जा सकेंगे।न्यालय का इस मामले में निर्णय सर्वमान्य होगा।