गेंहू की भरी ट्रॉली में लगी आग। बिजली के तारों के कारण लगी आग।
एमपी मीडिया पॉइंट के लिए सीहोर से राजेश माँझी की रिपोर्ट।
सीहोर तहसील का गांव आमला में आज कमल सिंह रघुवंशी की गेंहू की फसल से भरी ट्रॉली निकालते समय बिजली के तार से टकराने से ट्रॉली में आग लगने से गेंहू एवं ट्रॉली जलकर खाक हो गई।फसल एवं ट्रॉली का करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है। आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही से ऐसे हादसे होते रहते है।शासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि आगे इस प्रकार की घटनाओं पर नियंत्रण हो सके। किसान की मांग है की बिजली विभाग पर उचित कार्यवाही की जाए और किसान को मुआवजा दिया जाएं। किसान का कहना है की डीपी गलत जगह रास्ते में रखी है।जिससे किसानों को आने जाने में बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है।किसान की रबी की फसल की कटाई ढुलाई का काम चल रहा है।जिसमे सबसे बड़ी चिंता आग से बचाने की है । किसान का कहना है की डीपी गलत जगह पर रखी है रास्ते के बिल्कुल नजदीक जिससे इस प्रकार की घटना आगे भी हो सकती है।
जे ई मनोज यादव नापलाखेड़ी द्वारा बताया की किसान ने ओवर लोडिंग ट्रॉली में गेंहू भरे हुए थे।जिससे इस प्रकार की घटना हुई। बिजली के तार एक मानक ऊंचाई पर लगे हुए है।किसान से कहना है की आगे इस तरह ओवरलोडिंग फसल आगे से ना भरे ताकि आगे इस प्रकार की घटना से बचा जा सके।