रामकाज के लिए निकले हनुमान जी को कोई नहीं रोक पाया था।
वैसे ही जनता की आवाज उठाने से मुझे आपकी पुलिस कब तक रोक पाएगी
वैसे ही जनता की आवाज उठाने से मुझे आपकी पुलिस कब तक रोक पाएगी।
— विक्रम मस्ताल शर्मा
सीहोर/रेहटी दिनांक 22- 09 -2023
दर असल भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा का आज बुधनी मैं कार्यक्रम था।
जिसमे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए ।
लेकिन यात्रा के पूर्व ही कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ( हनुमान जी ) को साथियों सहित पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। एवं यात्रा के समापन तक उन्हें रेस्ट हाउस में नजर बंद रखा गया।
कांग्रेस नेता एवं रामायण में हनुमान जी का पात्र निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता विक्रम शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार किस बात की आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। किस बात के लिए आशीर्वाद मांग रही है। किसानों को मुआवजा न देने के लिए, या क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी के लिए, या महिलाओं पर हो आए दिन हो रहे अत्याचार के लिए,लेकिन सरकार यह कान खोल कर सुन ले कि हम लोग जनता की आवाज उठाते रहेंगे और जनता के लिए संघर्ष करते रहेंगे, विक्रम शर्मा ने आगे कहा कि जैसे राम काज के लिये निकले पवन पुत्र को कोइ बाधा नही रोक सकी , आपकी पुलिस हमे नही रोक पायेगी । जितनी बार भी हमें गिरफ्तार करेगी हम दुगनी ताकत से किसानो,मजदुरों,
बेरोजगार युवांओं एवं शोशित जनता की बुलंद
करते रहेगें।