अड़ीबाजी कर मारपीट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त रॉड, चाकू जप्त
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
थाना भैरुंदा- दिनांक 25/04/24 को फरियादी धीरज राठौर निवासी राठौर मोहल्ला सुभाष कॉलोनी भैरूंदा द्वारा रिपोर्ट किया कि पुरानी रंजिश को इसके भाई सौरभ राठौर के साथ अड़ीबाजी कर मारपीट की गई हैं जिससे उसके हाथ और पैर में चोंट आई है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना भैरूंदा में अपराध क्रमांक 205/24 धारा 294,323,506,327,452,34 ipc का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी भैरूंदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जी एस दांगी के नेतृत्व में फरार आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम गठित की गई थी जो गठित टीम द्वारा फरार आरोपी (1) विनोद पिता व्यास सोनी निवासी गोपाल पटेल कॉलोनी (2) विनय पिता व्यास सोनी निवासी गोपाल पटेल कॉलोनी (4) ओम प्रकाश पिता अमरसिंह निवासी आई टी आई कॉलोनी भेरूंदा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में प्रयुक्त हथियार लोहे की रॉड एवं धारदार चाकू जप्त किया गया। आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया जहां से आरोपीगण की जेल भेज गया।
सराहनीय भूमिका-उक्त कार्यवाही में प्रआर राजेन्द्र, आर. योगेश, आर. राजीव की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।