Blog

युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओं ने उमंग और उत्साह से किया मतदान।

लोकसभा चुनाव

युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओं ने उमंग और उत्साह से किया मतदान।

युवाओं में भी दिखा मतदान के लिए उत्साह

कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजाकलेक्टर सिंह ने किया मतदान

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट 

सीहोर,07 मई,2024

विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सीहोर जिले की तीनों विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया जा रहा है। मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी मतदान केंद्रों में सुबह से ही बड़ी संख्या में मतादाताओं की लम्बी कतारे देखी गई। मतदान स्थल पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंची।

     अपराह्न तीन बजे तक जारी वोटर टर्नआउट के अनुसार जिले के विदिशा संसदीय क्षेत्र की बुधनी विधानसभा में 62.92 इछावर विधानसभा में 64.13 तथा भोपाल संसदीय क्षेत्र की सीहोर विधानसभा में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ।

कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री मयंक अवस्थी ने मतदान के दौरान बुधनी एवं सीहोर विधानसभा के अन्तर्गत अनेक मतदान केंद्रों का भ्रमण कर चल रही मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने मतदान सम्पन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button