Blog

कलेक्टर-एसपी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान की तैयारियों का किया निरीक्षण

निरीक्षण

कलेक्टर-एसपी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान की तैयारियों का किया निरीक्षण

सामग्री वितरण एवं वापसी की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट 

सीहोर, 05 मई 2024

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होंगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह तथा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिला मुख्यालय स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में की गई मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण कक्ष, वाहन पार्किंग सहित मतदान के लिए की गई सभी तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और सभी निर्वाचन संबंधी कार्यों में आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित करने और वापस जमा करने तथा कर्मचारियों को लाने-ले जाने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए ग्राउण्ड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को सामग्री वितरित करते समय एवं जमा करते समय चेक लिस्ट के अनुसार सभी सामग्री का मिलान कर लिया जाए। ताकि मतदान दलों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण, सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने स्ट्रांग रूम में फायर सेफ्टी के लिए सभी आवश्यक इंतजाम के निर्देश दिए।

आईसीयू युक्त अस्पताल

गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या आने पर उनके त्वरित उपचार के लिए आईसीयू बैड युक्त अस्पताल बनाया गया है। इसमें ऑक्सीजन से लेकर आईसीयू की तमाम सुविधा उपलब्ध रहेगी साथ में विशेषज्ञ डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ भी उपलब्ध रहेगा।

पेयजल एवं कैंटीन की व्यवस्था

मतदान सामग्री वितरण स्थल पर चुनाव में संलग्न अभिलेख की सुविधा के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसके साथ थी कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है।

डस्टबिन की उपलब्धता

चुनाव सामग्री वितरण स्थल पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर पालिका की ओर से अनेक स्थानों पर डस्टबिन की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी भी लगाए गए हैं।

निरिक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत, नितिन टाले, एसडीएम तन्मय वर्मा और जमील खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button