इछावर (मध्यप्रदेश): क्षेत्र में अंतर्राज्यीय मानव तस्कर गिरोह सक्रिय कांकरखेड़ा में रंगेहाथ पकड़ाए
क्राइम
इछावर क्षेत्र में अंतर्राज्यीय मानव तस्कर गिरोह सक्रिय
कांकरखेड़ा में रंगेहाथ पकड़ाए
सीहोर से राजेश मांझी की रिपोर्ट
यह है पूरा मामला
विगत दिवस इछावर थाना अंतर्गत कांकड़खेड़ा माता मंदिर पर एक अज्ञात व्यक्ति पुजारी के बच्चे को उठा रहा था मौके पर ग्रामीणों की मदद से पुलिस द्वारा धर दबोचा गया । लम्बी पूछताछ जारी है ।
बतादें कि क्षेत्र में मानव तस्कर का बड़ा गिरोह सक्रीय चल रहा है !क्षेत्र वासियों को सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि की कुछ ही समय पहले इछावर थाना अंतर्गत आने वाला गांव डूंडलावा से 12 फरवरी को 7 साल की बालिका का एक अंतरराजकीय मानव तस्कर गिरोह द्वारा अपरहण किया था जो की पुलिस की बहादुरी से शिवपुरी से पकड़ा गया था। जिनके तार मुंबई तक जुड़े हुए बच्चो को बेचा जाता है क्षेत्र में अंतरराजकीय मानव तस्कर गिरोह सक्रिय हैं अपने बच्चो पर ध्यान रखे ओर घर से बाहर ना जाने दे एवं अनजान व्यक्ति को देखते ही तत्काल पुलिस को संपर्क करें