सामजिक एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र सीहोर के तत्वाधान में विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
आयोजन
ब्यरो रिपो्र्ट , सीहोर
सामजिक एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र सीहोर के तत्वाधान में विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमे जिला प्रशासन के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी एवं महेश कुमार यादव उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सीहोर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें सभी प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांग जनों एवं सामान्य बच्चो के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली, नृत्य, सामूहिक नृत्य चित्रकला , फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन में दिव्यांग जनों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई| जिसमें मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी जी एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सीहोर के उपसंचालक श्री महेश कुमार यादव की उपस्थिति में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता के प्रतिभागी को प्रमाणपत्र एवं शील्ड के पुरुष्कार का वितरण किया गया विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र में आने बच्चो एवं CWSN छात्रावास के दिव्यांगजन, वसुंधरा विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चो के द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई उक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा केंद्र APC फैजान उददीन,जिला शिक्षा केंद्र के समस्त मोबाइल स्रोत सलाहकार वसुंधरा विशेष विद्यालय के अध्यक्ष अर्जुन सिंह , दाऊ साहब, ,सीडब्ल्यूएन छात्रावास के शिक्षक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांजन सशक्तिकरण विभाग के कर्मचारी एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती अंकिता ठाकुर,फिजियोथैरेपिस्ट श्री धर्मेंद्र ताम्रकार ऑडियोलॉजिस्ट श्री नवल किशोर मालवीय,विशेष शिक्षक श्रीमती उमा दीक्षित, श्री दुर्गादास नागले द्वारा दिव्यांगजनों के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष सहयोग प्रदान किया गया सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उपसंचालक महोदय श्री महेश कुमार यादव ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं योजनाओं का लाभ दिव्यांग हितग्राहियों तक पहुंचे इसके बारे में विस्तार से बताया गया इस अवसर पर कहा की हर वर्ष विश्व दिव्यांग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन वृहद रूप से किया जाता है और आगामी वर्ष में वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ! जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती अंकिता ठाकुर के द्वारा हृदय से सभी उपस्थित दिव्यांगजनो एवं समस्त उपस्थित जनों का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।