Blog

: आमलारामजी पुरा पंचायत में ग्रामीण हैं हैरान- परेशान♦

समस्या

 

  • : आमलारामजी पुरा पंचायत में ग्रामीण हैं हैरान- परेशान♦

देखिए इछावर से राजेश मांझी की खास रिपोर्ट

ब्लाक मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत आमलारामजी पुरा दुर्दशा का शिकार है। कारण यह कि यहां पदस्थ सचिव सवाई सिंह सेन को दो-दो पंचायतों का पदभार शासन ने सौंप रखा है ।
न तो आमरामजी पुरा की पंचायत के ताले खुलते हैं और ना ही रामनगर के। जनप्रतिनिधि यानि सरपंच भी इनकी कार्य पद्धति से हैरान है।

ग्रामीणों ने बताया कि हमें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है । सरपंच मिलते लेकिन सचिव साहब गायब! हमने जब इस संबध में सरपंच से बात की तो उनका कहना था कि आगामी ग्रीष्म ऋितु के दौरान आने वाले पेयजल संकट से निपटने के लिये तैयारी की जा रही है लेकिन सरकारी नुमांइंदे साथ नहीं दे रहे।

 

Related Articles

Back to top button