Blog

ग्राम पंचायत सिराड़ी में नही मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभ, ग्रामीण परेशान

शिकायत

मंगलवार,19/03/2024

ग्राम पंचायत सिराड़ी में नही मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभ, ग्रामीण परेशान

 

एमपी मीडिया पॉइंट इछावर के लिए राजेश माँझी की रिपोर्ट।

मंगलवार को एमपी मीडिया पॉइंट की टीम ने जब ग्राम पंचायत सिराडी का दौरा किया तो वहा मौजूद ग्रामीणों ने बताया की पंचायत बेहद परेशानियों के दौर से गुजर रही है कार्यालय में ताले लगे रहते है और पंचायत सचिव मुख्यालय पर नही रहते इछावर में निवास करते है। सिराडी की जो पंचायत है वह इछावर से संचालित होती है यहां तक ग्रामीणों ने बताया की सरपंच,सचिव को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। प्रशासन से हमारी मांग है की नियमनुसार हमे योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।शासन की योजनाओं का समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा। पीने के पानी की बहुत ही विकट परेशानी है।जल्द कोई योजना बनाकर पानी की समस्या को दूर किया जाए।

ग्रामीण जगदीश धाकड़ पूर्व सरपंच,जगदीश धाकड़ वर्तमान पंच,राजेश नागर,दिनेश नागर आदि।मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button