Blog

हाई वोल्टेज बिजली लाइन के तार पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ

चोरी

हाई वोल्टेज बिजली लाइन के तार पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ

एमपी मीडिया पॉइंट इछावर

क्षेत्र मे लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है ऐसा ही मामला मंगलवार को इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रिजिशनगर डीसी के अंतर्गत ग्राम फांगिया एव कनेरिया में हाई वोल्टेज बिजली के तार पर चोरों ने किया हाथ साफ
बता दे कि बीती फांगिया स्थित तालाब के नजदीक कुआं खेत सुनील जायसवाल लखन जायसवाल संतोष वर्मा के निजी ट्रांसफार्मर के हाई वोल्टेज बिजली के 10 पोल के तार काट ले गए अज्ञात चोर वही ग्राम कनेरिया के नजदीक से भी एक किसान के खेत से भी बीती रात निजी ट्रांसफार्मर के हाई वोल्टेज बिजली के 13 पल के तार अज्ञात चोर द्वारा काट ले गए

इधर बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि हमें सूचना मिली थी सुबह की बीती रात को फांगिया और कनेरिया और लसूडिया गोंडी से हाई वोल्टेज बड़ी लाइन के तार निजी ट्रांसफार्मर के काट लिए हैं हमने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया है और अब थाने में कंप्लेंट करेंगे

मेवा लाल चौहान डीसी इंचार्ज ब्रिजिशनगर

Related Articles

Back to top button