Blog

शासकीय हाई स्कूल सेमली जदीद मे स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोजित

शासकीय हाई स्कूल सेमली जदीद मे स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भविष्य को गढ़ने स्कूल चलें हम
स्कूल चलें हम अभियान

राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट

20 जून को “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम के तहत अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को मोटिवेट किया।

सरस्वती माता की पूजा अर्चना पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

प्रेरक के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए सफल व्यवसायी गोकुल प्रसाद राठौर ने अपने संबोधन में कहा की हमारे समय में बहुत परिश्रम था।जमीन करते थे तो साधन नही थे,पक्की सड़क नही थी पैदल चलते थे बहुत ही कम लोगो के पास साइकिल हुआ करती थी।आज के युग में सारे साधन है स्कूल है सड़क है।सर्वसुविधा है मेरी ओर से यही कहना है की बच्चो आप खूब पढ़े और खूब तरक्की करे। अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन करे।

भूत पूर्व सरपंच देवनारायण प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा की मेरी ओर से सभी शिक्षकगणों को बहुत बहुत धन्यवाद बच्चो से कहा की आपके इतने अच्छे शिक्षक है की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। पढ़ाई में आप हमेशा अपने माता पिता का नाम और स्कूल का नाम रोशन करे।

कार्यक्रम को किया संबोधित

मांगीलाल नेताजी, अंकित वर्मा,अधिकारी प्रमोद कुमार मालवीय, डॉक्टर नवनीत दिवेदी,डॉक्टर उत्तम बाथम,शिक्षक मेहताब सिंह मालवीय
संचार मित्र राजेश कुमार माँझी
खिलाड़ी योगेश कुमार शर्मा,उन्नत किसान सतीश कुमार वर्मा।

कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार द्वारा किया गया। प्रभारी प्राचार्य बहादुर सिंह ठाकुर ने सभी अतिथि गणों का धन्यवाद,अभिवादन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित
प्रभारी प्राचार्य , बहादुर सिंह ठाकुर,,मुकेश कुमार, रोहित कुमार राठौर, महेश कुमार वर्मा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button