
भैरु झरने में पिकनिक मनाने गए बिहार निवासी दो छात्रों की मौत
सीहोर(एमपी), 28 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
झरने में डूबने से कॉलेज के दो छात्र हेमंत और सीमुख की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार इछावर से सटे देवास जिले के खिवनी अभयारण्य में पिकनिक मनाने भेरु खो झरने गए हुए थे। यह पांचों छात्र कोठरी के एक निजि कॉलेज के छात्र हैं। पूरे घटनाक्रम की ग्रामीणों द्वारा प्रथम सूचना सीहोर जिले के इछावर थाना को दी गई थी इसलिए सबसे पहले घटना स्थल पर बचाव कार्य की शुरुआत इछावर पुलिस द्वारा की गई। रात हो जाने के कारण रेसक्यू आपरेशन में व्यवधान पैदा हो रहा था। सुबह फिर एसडीआरएम की टीम ने रेसक्यू चलाया और दोनों छात्रों के शव को खोजा जिनकी पहचान बिहार निवासी के रुप में की गई है। दोनों मृतक व्हीआईटी कॉलेज कोठरी में अध्ययनरत थे।