
इछावर: मतदान केंद्रों पर दिखा जबरदस्त मतदाताओं का उत्साह
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर
लोकसभा विदिशा संसदीय क्षेत्र की इछावर विधानसभा में मतदान केदो में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ इकट्ठी हो गई थी जहां बुजुर्ग मतदाता एवं बुजुर्ग माता एवं कई विकलांग मतदाता भाइयों ने एवं युवाओं ने जबरदस्त मतदान करने में दिखाया उत्साह कई मतदान केदो में हुआ 95% मतदान तो कई केंद्र में हुआ 90% तो कहीं हुआ 85% मतदान अब सभी प्रत्याशियों की किस्मत मतदान मशीन में कैद हो गई है इसी प्रकार ग्राम फागिया में 87 प्रतिशत ब्रिजिशनगर में 80 प्रतिशत नादान में 80 प्रतिशत बोरदीकला में 74 प्रतिशत गुराड़ी में 83 प्रतिशत अलीपुर में 81 प्रतिशत मतदान इसी प्रकार ज्यादातर केंद्रों पर जबरदस्त हुआ मतदान! वही नगर के इछावर परिषद के जनप्रतिनिधियो ने भी डाले वोट।