Blog

आज होगी जूनियर नेशनल फुटबाल टीम असम के लिए रवाना, पहला मैच त्रिपुरा से होगा।

खेल

आज होगी जूनियर नेशनल फुटबाल टीम असम के लिए रवाना, पहला मैच त्रिपुरा से होगा।

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर इन दिनों मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में सात दिवसीय फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, गुरुवार को असम में होने वाले नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के लिए टीम का गठन किया जाएगा और रवाना होगी। इसको लेकर बुधवार को प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग से टीम ने भेंट की। इस अवसर पर खेल युवा कल्याण के डायरेक्टर रवि कुमार गुप्ता एवं जॉइंट डायरेक्टर बीएस यादव, शिव नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने खिलाडिय़ों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप नेशनल में सफल रहे आपको हर साधन उपलब्ध किया जाएगा टीम के कोच चंदन राठौर, शाहरुख कुरैशी विपिन पवार मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट राकेश शर्मा, जॉइन सेक्रेटरी मनोज कनौजिया, मनोज दीक्षित मामा आदि शामिल थे।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लगातार 10 दिनों से मध्यप्रदेश फुटबाल टीम तीन दिन ट्रायल और सात दिनों तक प्रशिक्षण के दौर से गुजरने के बाद गुरुवार को भोपाल से असम के लिए रवाना होगी। इसमें पहला मैच त्रिपुरा से होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश की टीम गुजरात, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर आदि प्रांतों से मुकाबला करेगी। टीम की तैयारियां शहर के सीनियर खिलाडिय़ों के अलावा प्रशिक्षत कोचों के द्वारा शहर के चर्च मैदान पर की गई थी।

Related Articles

Back to top button