Blog

अहमदपुर/सीहोर : रेप एंड मर्डर केस के दोनों आरोपी गिरफ्तार

आज सम्पन्न हुआ अंतिम संस्कार

अहमदपुर/सीहोर : रेप एंड मर्डर केस के दोनों आरोपी गिरफ्तार

शव को सड़क पर रख परिजनों के समर्थन में चक्का जाम किया था नागरिकों ने…

गिरफ्तार आरोपी:-
1. कुलदीप उर्फ कान्हा पिता जगदीश सिंह सोलंकी 24 साल निवासी छोटी मगरदी,
2. जगपाल सिंह सोलंकी पिता ओमप्रकाश सोलंकी 29 साल निवासी छोटी मगरदी

घटना का संक्षिप्त विवरणः- गत माह 02-03 मई की दरमियानी रात को पीड़िता के परिजन पीड़िता को गंभीर अवस्था में थाना अहमदपुर अन्तर्गत आने वाले सहयोग अस्पताल लेकर गये जहॉ पर डॉक्टर ने पीड़िता की नाजुक हालत को देखते हुये , तत्काल हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया, जहॉ पर पीड़िता कि मृत्यु हो गई । मेडिकल, पीएम. आदि की कार्यवाही सम्पादित करने के पश्चात परिजन पीड़िता का शव लेकर थाना अहमदपुर आये और कार्यवाही की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ।

पुलिस कार्यवाहीः-
पुलिस द्वारा पीड़िता के पिता के कथन अनुसार बीएनएस की धारा 64(2) आई, 66, 123,137(2),127(2) एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समझाईशः- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर, एसडीएम सीहोर, एसडीओपी/डीएसपी महिला सुरक्षा, तहसीलदार श्यामपुर द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की तथा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने की समझाईश पीड़िता के परिजनों को दी गई । जिससे पीड़िता के परिजनों द्वारा बात मानकर पीड़िता का शव अंतिम संस्कार के लिए गांव ले जाने को सहमत हो गये, आज 04 जून 2025 को मृतिका का अंतिम संस्कार गृह ग्राम में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ ।

पुलिस द्वारा उग्र भीड़़ पर नियंत्रणः-

पीड़िता के परिजन द्वारा लगातार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर पुलिस थाने के सामने नारेबाजी की जा रही थी तभी अचानक भीड़ से आसामाजिक तत्वों द्वारा, समझाईश दे रही पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया व कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास किया । अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने तथा पथराव रोकने के लिये पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने की नियत से आवश्यक व न्यूनतम बल प्रयोग किया।

अग्रिम कार्यवाहीः-
प्रकरण नाबालिक बालिका से संबंधित होने एवं मामले की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण की अग्रिम विवेचना के लिए डीएसपी महिला सुरक्षा को नियुक्त किया जाकर विधिसम्मत कार्यवाही सम्पादित की जा रही हैं ।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button