इछावर : भैंस चोरी के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, चोरी गया पशु व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद
क्राइम रिपोर्ट

भैंस चोरी के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, चोरी गया पशु व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद
हाइलाइट्स
पुलिस ने जब्त किए दो भैंस और एक पाड़ी,
जिनकी अनुमानित कीमत ₹2,50,000/ ,
प्रयुक्त वाहन पिकअप भी जब्त,
कुल जब्त मशरुका ₹7,50,000/
पहले पकड़ाया वाहन मालिक फिर दबोचा दूसरे आरोपी को,
बावड़यागोसाईं गांव से दिया था चोरी की वारदात को अंजाम
इछावर, 11 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
दिनांक 09.09.2025 को फरियादी रामबाबू पिता मोतीसिंह निवासी ग्राम बावड़िया गोसाईं, थाना इछावर द्वारा थाने में सूचना दी गई कि दिनांक 06 सितंबर 2025 की रात्रि लगभग 2:00 बजे उसके खेत से दो भैंस एवं एक पाड़ी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। प्रकरण में इछावर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और विवेचना आरंभ कर दी गई।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना इछावर पंकज वाडेकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान प्राप्त मुखबिर सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम ग्राम नानसा से गाड़ी के मालिक रामेश्वर गुर्जर की पहचान होने पर उसे पकड़कर पूछताछ की गई।
इस दौरान उसने अपने साथी दीपक यादव निवासी ग्राम इटावा खुर्द के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।
दोनों आरोपियों ने चोरी गई भैंसों को रामेश्वर के खेत पर स्थित झोपड़ी में छिपाकर रखना बताया, जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर विधिवत कार्रवाई करते हुए चोरी गई 02 भैंस, 01 पाड़ी (कुल कीमत लगभग ₹2,50,000/-) एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन (अनुमानित कीमत ₹5,00,000/-) को जप्त किया। कुल जप्त मशरुका की अनुमानित कीमत ₹7,50,000/- है।
इस कार्रवाई में टीम प्रभारी मनोज गोस्वामी, अनूप विश्वकर्मा, नरेन्द्र जाट,चंद्र किशोर,भगवान सिंह,अरुण,मेहरबान आदि भूमिका महत्वपूर्ण रही।