इछावर : राशन की दो-दो दुकानें संचालित करने वाली संस्थाओं पर शासन ने कसा शिकंजा,
नवीन राशन दुकानें खोलने की शासकीय कवायत

राशन की दो-दो दुकानें संचालित करने वाली संस्थाओं पर शासन ने कसा शिकंजा,
उन्हें कार्यमुक्त कर नई संस्थाओं को नियक्त किए जाने की कवायद शुरु,
नई संस्था द्वारा राशन दुकान खोलने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी ने किए आदेश जारी
इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश के तहत सीहोर ज़िले के इछावर अनुविभाग में एक विक्रेता द्वारा दो दुकान संचालन करने वाली संस्थाओं द्वारा दुकानों को नवीन संस्थाओं को दिये जाने हेतु शासन द्वारा कवायद शुरु हो गई है। एसडीएम जमील खान द्वारा संबद्ध ऐसी ग्राम पंचायतों की सूची जारी की गई है,जिसमें से महिला स्व सहायता समूहों, उपभोक्ता सोसाइटी, संसाधन सोसाइटी, वन समिति उत्पादन सोसाइटी, एवं सहकारिता सोसाइटी को भी दुकान दिये जाने का प्रावधान है।
जानकारी दे हुए एसडीएम जमील खान ने बताया कि नियमानुसार संस्था का पंजीयन एक वर्ष पूर्व का होना चाहिए और जिसमें दुकान विक्रेता समूह में महिला ही रहेगी
इछावर अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में नवीन दुकानें खोली जानी है उनमें छापरी, आर्या, ढाबला राय, कुंडीखाल, गाजीखेड़ी सहित अन्य शामिल है।
आवेदन पत्र प्रकिया एवं पात्र संस्थाओं द्वारा निर्धारित प्रारूप में खाद्य विभाग इछावर को आफ़लाइन 27 मार्च तक जमा किए जा सकते हैं।