Blog

इछावर: गांव पहुंचने का रास्ता रोका दबंग ने, बहते पानी से गुजर जान जोखिम डाल पहुंच रहे ग्रामीण घरों में

परेशानी

दबंग ने रोका गांव में जाने का रास्ता,
मजबूर ग्रामीण बहते पानी में से निकलने को मजबूर,
ग्रामीणों ने मीडिया को समस्या से कराया अवगत,
मामला इछावर ब्लाक के सेवनिया का..

इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट

दबंगों ने ग्राम सेवनिया पहुंने का 25 वर्ष पुराना पूरी ताकत के साथ रोक लिया जिसका नतीजा वर्तमान मे यह कि गरीब ग्रामीण नाले के बहते पानी में से अपनी जान जोखिम में डाल कर जैसे तैसे अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं

जानकारी अनुसार ग्राम के रसूकदार रविंद्र पटेल/भादर सिंह ठाकुर द्वारा यह गैरकानूनी कृत्य किया गया है!
ग्रामीण रामअवतार यादव, गणेश यादव, पवन यादव, संतोष/सत्यनारायण, गोकल/देवाड़ी,भगवतसिंह यादव,राजेंद्र सिंह,हरिशंकर आदि ने मौका दिखाते बताया कि उक्त रास्ता डूब एरिया का है जिसे बल पूर्वक रोक लिया गया है जिसके कारण ग्रामीणों बहते पानी में से जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है.

अतः हमारी प्रशासन से गुजारिश है कि वर्षों पुराना हमारा रास्ता खुलवाकर हमें न्याय प्रदान किया जाए.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button