सोमवार,04/03/2024
अनायास उतरा गुब्बारा,ग्रामीण हुए हैरान।
एमपी मीडिया के लिए राजेश मांझी की रिपोर्ट।
अनायास गुब्बारा उतरने से ग्रामीण हुए हैरान। जिला सीहोर के तहसील इछावर के गांव कालापीपल में उतरा गुब्बारा।सुबह 6 बजे क्रिसेंट रिसोर्ट सीहोर से उड़कर सुबह 9 बजे ग्राम कालापीपल में सेना के जवानों का गुब्बारा, ट्रेनिंग के दौरान उतरा। जिसमे 4 से 5 लोग मौजूद थे।ट्रेनिंग के दौरान 8,10 सेना के जवान चार पहिया वाहन लेकर मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों की मदद से सेना के जवानों द्वारा गुब्बारे को इकट्ठा कर गाड़ी में रखा गया।सेना के जवानों द्वारा बताया गया की ट्रेनिंग का सफल आयोजन किया गया।