जिस एम्बूलेंस से घायल पहुंचे सीहोर उसी से घमक कर गिरे!! बाइक सवार, तीन घायलों में महिला भी, मामला इछावर-सीहोर हाईवे का
दुर्घटना....

जिस एम्बूलेंस से घायल पहुंचे सीहोर उसी से घमक कर गिरे!! बाइक सवार, तीन घायलों में महिला भी,
मामला इछावर-सीहोर हाईवे का
इछावर/सीहोर, 21 मई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
बारिश में भी काला चश्मा पहन हीरो स्टाइल में बाइक चला रहे युवकों को आज दोपहर बाद इछावर-सीहोर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त होना पड़ा। महिला सहित तीन व्यक्ति बाइक पर सवार थे।
जानकारी अनुसार इछावर से सीहोर तरफ जा रही बाइक को एम्बूलेंस की हल्की सी टक्कर हुई (अपुष्ट) जिससे वे असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। महिला सहित तीनों व्यक्तियों को चोटे आई हैं। बगैर हैलमेट पहने और बारिश के बावजूद ब्लेक चश्मा लगाकर फिल्मी हीरो स्टाइल में बाइक ड्राइव की जा रही थी जिसकी परिणीती के रुप में भी दुर्घटना को देखा जा रहा है। तीनों घायलों को राहगीरों की मदद से एम्बूलेंस द्वारा सीहोर पहुंचाया गया है। दुर्घटना सीहोर-इछावर के बीच डॉक पुलिया पर घटित हुई। (वीडियो में एक चश्मदीद एक्सीडेंट के लिए एम्बूलेंस को दोषी ठहराता सुनाई दे रहा है)