सीहोर जिला

सरकार का उद्देश्य, कोई भी बच्चा आर्थिक कमजोरी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से न रहे वंचित – केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीहोर जिले के शाहगंज में शिवराज..

सरकार का उद्देश्य, कोई भी बच्चा आर्थिक कमजोरी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से न रहे वंचित

सीहोर, 30 जनवरी 2026
एमपी मीडिया पॉइंट

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के शाहगंज में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय सांदीपनी स्कूल के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सांदीपनी स्कूल से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे के मस्तिष्क में अनंत चेतना और शक्ति का भंडार छिपा हुआ है, बस आवश्यकता है उसे पहचानने की। जो बच्चे निरंतर मेहनत और लगन के साथ अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करते हैं, वे निश्चित रूप से बड़े-बड़े कार्य कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने मस्तिष्क की पूर्ण ऊर्जा का उपयोग कर लें तो इस दुनिया में चमत्कार करके दिखा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बच्चों को गायत्री मंत्र का अर्थ भी सरल शब्दों में समझाया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा गरीबी या आर्थिक कमजोरी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न रहे। इसी उद्देश्य से इस प्रकार के विद्यालयों के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है और प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस सरकार द्वारा वहन की जाती है।

मंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ, आवास हेतु आर्थिक सहायता सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को प्रदान किया जा रहा है। साथ ही जो पात्र नागरिक इन योजनाओं से वंचित रह गए हैं, उन्हें लाभान्वित करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।

मंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस सांदीपनी स्कूल में बच्चों को संपूर्ण शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने शाहगंज स्थित सांदीपनी स्कूल के विगत वर्षों के बोर्ड परीक्षा परिणामों की सराहना करते हुए प्राचार्य एवं शैक्षणिक स्टाफ से कहा कि नवीन भवन में यह प्रयास किया जाए कि परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत हों। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को “प्रेम सुंदर सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों को सम्मान निधि के रूप में राशि भी प्रदान की जाएगी, जो उनकी आगे की पढ़ाई में सहायक होगी। कार्यक्रम में बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, जनजातीय वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला सहित अनेक जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button