Blog

रात में किया पुलिस अधिक्षक ने इछावर थाने का निरीक्षण

निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने किया थाना इछावर का आकस्मिक निरीक्षण

इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने बुधवार गुरुवार की रात्री में जिले के इछावर थाना का औचक निरक्षण किया रात्री गस्त पॉईन्ट सहित थानों का रिकार्ड चैक कर थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने दिनांक-27,28 दिसम्बर 2023 की रात्री में सर्वप्रथम जिले के थाना इछावर अचानक पहुंचे तथा थाने में पहुँचने के बाद रिकार्ड से संबंधित आवश्यक जानकारी देखी जैसे आगन्तुक रजिस्टर सीसीटीएनएस जरायम रजिस्टर एवं हवालात चैक कर थाना परिसर की साफ-सफाई देखी तथा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये इसके अतिरिक्त थानों के गस्त पाइंट भी चैक किये।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button