Blog

कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के लिए चौबीस घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध

कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के लिए चौबीस घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध

 

• कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी निरंतर कर रहे हैं निरीक्षण

एमपी मीडिया पॉइंट।                                                      विजय मालवीय

इंदौर-भोपाल जाने-आने वालों के लिए मार्ग परिवर्तन रहा सुविधाजनक

 

 पेयजल व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए श्रद्धालु

 

कुबेरेश्वर धाम की व्यवस्था में लगे अधिकारी-कर्मचारी पूरे समय ड्यूटी पर हैं तैनात

कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार कुबेरेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए न केवल सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं, बल्कि इन व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन भी किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को कुबेरेश्वर धाम तक आवागमन, पेयजल, पार्किंग, चिकित्सा सुविधा एवं अन्य सहायता के लिए किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है। सड़क पर यातायात सामान्य गति से चल रहा है। जिन अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे सभी सेवाभाव से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा समय समय पर कुबेरेश्वर धाम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

 

चौबीस घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध

 

कुबेरेश्वर धाम में गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के त्वरित इलाज के लिए एक मिनी आईसीयू अस्पताल सहित स्वास्थ्य कैंप लगाए गए हैं। जिसमें 24 घंटे चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आने पर श्रद्धालुओं को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। सामान्य बीमारी के इलाज के लिए अन्य हेल्थ कैंप भी लगाए गए हैं। मरीजों को जांच, परामर्श एवं निःशुल्क दवाएं वितरित की जा रही हैं।

 

कुबेरेश्वर धाम की शिव महापुराण कथा का श्रवण करने आए राजस्थान के प्रतापगढ़ निवासी श्री महिपाल की पत्नी अचानक बेहोश हो गईं। बेहोश होने पर उन्हें तत्काल कुबेरेश्वर धाम पर बनाए गए आईसीयू में भर्ती कराया। त्वरित चिकित्सा सुविधा मिलने से महिपाल की पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार हो गया है। आईसीयू के साथ ही बनाए गए हेल्थ कैंप में 300 से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवाएं ली।

 

पेयजल की पर्याप्त और बेहतर व्यवस्था

 

कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए भटकना न पड़े इसका खास ध्यान रखा गया है। जगह जगह प्याउ लगाए गए हैं। पेयजल की व्यवस्था के साथ ही पानी की शुद्धता के लिए के जल स्त्रोंतों के साथ ही टैंकरों में क्लोरीन डाली जा रही है। टैंकरो में नल फिटिंग का कार्य पीएचई तथा रिफिलिंग का कार्य जनपद पंचायत, नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है ।

 

पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान

 

कुबेरेश्वर धाम पर आने वाले वाहनों की पार्किंग के 14 स्थानों लगभग 100 एकड़ भूमि में पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सुव्यवस्थित यातायत एवं पार्किंग के लिए पर्यापत संख्या में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ऑटो और अन्य वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल होने से यातायात में किसी प्रकार का अवरोध नहीं हो रहा है और पार्किंग स्थल से श्रद्धालु कथा पंडाल तक आसानी से पहुंच रहे हैं।

 

इंदौर-भोपाल मार्ग परिवर्तन रहा सुविधाजनक

 

इंदौर-भोपाल आने जाने वाले हल्के एवं भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित करने से हाईवे पर आवागमन निर्बाध रूप से चल रहा है। क्रिसेंट चौराहे से इंदौर की ओर परिवर्तित मार्ग से जाने वाले नागरिकों ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें पहले ही जानकारी मिल गई थी कि सीहोर में कुबेरेश्वर धाम पर कथा के कारण सीधे इंदौर भोपाल जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है।

 

सहायता केन्द्रों में चौबीस घंटे स्टाफ उपलब्ध

 

पुलिस सहायता केंद्र में पूरे समय पुलिसकर्मी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं। कुबेरेश्वर धाम में खोया पाया सूचना के लिए अनेक स्थानों पर खोया पाया केंद्र बनाए गए हैं। सहायता केन्द्र में आने वाले श्रद्धालुओं को व्यवस्था से संबंधित संपूर्ण जानकारी भी दी जा रही है।

 

महिला सहायता केंद्र

 

कुबेरेश्वर धाम आने वाली महिला श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पृथक से महिला सहायता केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में तैनात महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सहायता केंद्र में आने वाली महिलाओं की हर संभव मदद की जा रही है।

 

किराया निर्धारण का कार्य बेहतर कदम

 

जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा स्टेशन और बस स्टेण्ड से कुबेरेश्वर धाम आने जाने के लिए प्रति सवारी ऑटो का किराया निर्धारित किया गया है, ताकि यात्रियों से अधिक राशि की वसूली न की जा सके। कथा में महाराष्ट्र के नागपुर से आए श्री हरीश केलकर, श्री रमेश गदरे, श्रीमती श्यामाबाई पुजारी ने बताया कि बस स्टेण्ड से आते समय ऑटो चालक ने उनसे 25 रूपए किराया लिया है। इसी तरह रेलवे स्टेशन से आने वाले कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि उनसे ऑटो चालकों ने 30 रूपये किराया ही लिया है।

Related Articles

Back to top button