इछावर : नप अध्यक्ष श्री वर्मा ने किया निर्माणाधीन श्मशान घाट परिसर का निरीक्षण, जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश
निरीक्षण

नप अध्यक्ष श्री वर्मा ने किया निर्माणाधीन श्मशान घाट परिसर का निरीक्षण, जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश
इछावर,24 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
नगर इछावर में बड़े (कवानी) वाले निर्माणाधीन श्मशान घाट के निर्माण कार्यों का नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने निरीक्षण किया। बाउंड्री वाल निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा ने प्रयुक्त सामग्रियों का बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही निर्माण एजेंसी को हिदायत दी, कि यदि घटिया किस्म की सामग्री उपयोग में लाना पाया गया तो नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई के लिए पत्र अग्रेषित किया जाएगा।
बता दें कि वर्तमान में श्मशान घाट के बाऊंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है। बाद में सौंदर्यकरण का कार्य शुरु होगा।
नागरिकों के भाव और भावनाओं से जुड़े इस पुण्य कार्य का शुरुआती प्रयास राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराना द्वारा किया गया था जो अब सार्थकता के पथ पर अग्रसर दिखाई दे रहा है। भविष्य में घाट की स्वच्छता और सौंदयकरण पर शासन का विशेष फोकस रहेगा।