सीहोर : तुमने कार से घसीटा , पुलिस ने हत्या के आरोपियों को 24 घंटे में घसीटकर जेल की हवा खिलाई
क्राइम
सीहोर : तुमने कार से घसीटा पुलिस ने हत्या के आरोपियों को 24 घंटे में घसीटकर जेल की हवा खिलाई
श्यामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार
सीहोर 05 दिसंबर 2023
एमपी मीडिया पॉइंट
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा कार की सीट बेल्ट मे उलझाकर घसीटकर हत्या करने वाले आरोपियों को 24 घंटे मे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
घटना क्रम एवं पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-
बतादें कि दिनांक 03.12.23 को मृतक संदीप नकवाल पिता रमेश नकवाल आयु 35 साल निवासी विकास नगर सिक्योरिटी लाईन भोपाल का अपने चचेरे भाई संजीव नकवाल से कार में सफर के दौरान आपस में झगड़ा हुआ जिससे मृतक के चचेरे भाई संजीव नकवाल एवं कार चालक राजेश चढार नें संदीप को कार की अगली सीट से कार के सीट बेल्ट में उलझाकर सीट बेल्ट सहित कार से बाहर फैंक दिया और संजीव खुद कार की अगली सीट पर बैठकर गेट बंद कर चालक राजेश चढार से कार करीबन 25-30 किलोमीटर चलवाई सीट बेल्ट में संदीप उलझा होने व रोड़ पर घसीटने के कारण संदीप की मृत्यु हो गई , सूचना पर थाना श्यामपुर मे आरोपी संजीव नकवाल एवं राजेश चढार के विरूद्ध अपराध क्रमांक 325/2023 धारा 302 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
विवेचना के दौरान प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी संजीव नकवाल एवं आरोपी राजेश चढार को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।
आरोपी के नामः- 01-संजीव नकवाल पिता स्व. रामप्रसाद नकवाल उम्र 53 साल निवासी म.न. 77 शिवलोक कालोनी फेस-01 खजूरीकलाँ पिपलानी भोपाल थाना अवधपुरी जिला भोपाल
02- राजेश चढार पिता जगदीश प्रसाद चढार उम्र 38 साल निवासी शिवलोक कालोनी फेस-01 खजूरीकलाँ पिपलानी भोपाल थाना अवधपुरी जिला भोपाल
यह पुलिसकर्मी रहे सराहनीय भूमिका में
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक रामनारायण मालवीय, उनि. रामबाबू राठौर , उनि. अवनीष मौर्य, आरक्षक हिम्मत सिंह, आरक्षक अमित नागर, आरक्षक महेश मीणा, आरक्षक अरविन्द वर्मा, आरक्षक राजेश जाटव