सीहोर : कलेक्टर-एसपी पहुंचे जेल, कैदियों से हुए रुबरु, कहा- जेल सुधार केंद्र है यहां से निकलने के बाद समाज की मुख्यधारा से जुड़ना आपका प्रथम कर्तव्य
निरीक्षण/निर्देश

कलेक्टर-एसपी पहुंचे जेल, कैदियों से हुए रुबरु, कहा- जेल सुधार केंद्र है यहां से निकलने के बाद समाज की मुख्यधारा से जुड़ना आपका प्रथम कर्तव्य
सीहोर, 18 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
गुरुवार को एसपी-कलेक्टर जिला जेल पहुंचे जहां उन्होंने जेल का चौतरफा निरीक्षण किया और कैदियों से बातचीत की और उनके के हालात जाने। कलेक्टर बालागुरु के एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कैदियों के विषय में बारीकियों के साथ जानकारी हांसिल करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सलाह जारी की। अधिकारियों ने आर्थिक रुप से अक्षम कैदियों को न केवल नि:शुल्क कंबल-स्वेटर वितरित किए बल्कि ठंड से बचने, भोजन-पानी ,स्वास्थ्य की देखभाल की प्रमुखता को भी उजागर किया।
उन्होंने जेल की चिकित्सा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करते हुए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता तथा आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला जेल अधीक्षक सुश्री प्रतिमा पटेल भी उपस्थित थीं।



