Blog

सीहोर : चिंताबाई ने कहा- मेरी चिंता नहीं संबंधित विभाग के हुक्मरानों को.. पति की मौत के बाद निसंतान चिंता को जेठ देवर ने मिलकर किया बेघर

जनसुनवाई कार्यक्रम में आए 51 आवेदन

चिंताबाई ने कहा- मेरी चिंता नहीं संबंधित विभाग के हुक्मरानों को..
पति की मौत के बाद निसंतान चिंता को जेठ देवर ने मिलकर किया बेघर

सीहोर, 08 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

सुनवाई नहीं होने से नाराज एक वृद्धा मंगलवार को अबतक दिए आवेदनों की प्रदर्शनी लगाकर जनसुनवाई कार्यक्रम के बाहर कलेक्ट्रेट परिसर में बैठ गई। आष्टा सुभाष नगर से सीहोर पहुंची चिंता बाई ने पति की मौत के बाद मकान हड़पने की नीयत से जेठ देवर पर मारपीट करने और आष्टा के प्रशासनिक अधिकारियों पर शिकायत के बावजूद आरोपियों पर सख्त कार्रवाही नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया।

पीड़िता 60 वर्षीया चिंता बाई पति स्वर्गीय दशरथ सिंह ने बताया की कई बार तहसील कार्यालय आष्टा और थाने में आवेदन दे चुकी हैं लेकिन सुनवाई नहीं की गई है। बल्कि पुलिस आरोपियों का ही साथ दे रहीं है, मेरे साथ मारपीट की जा रही है, मकान के दस्तावेज मेरे पास हैं और मुझे ही जबरन घर से बेघर किया जा रहा है,जबकि न्यायालय आष्टा ने मेरे पक्ष में स्थगन आदेश दिया है।

बीते माह 28 जून को मगरखेड़ी निवासी जेठ देवर सहित अन्य लोग घर पहुंचे और मकान पर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया, मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।

थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पुुलिस ने पहले भगा दिया विनती करने पर रिपोर्ट दर्ज तो की लेकिन आरोपियों को अबतक गिरफ्तार नहीं किया।
पीड़िता ने कहा कि अब पुलिस स्वयं ही आरोपियों के साथ मकान पर कब्जा करने केे लिए पहुंच रही है। इस संबंध में पीड़िता ने एसपी को भी आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

51 आवेदन पहुंचे जनसुनवाई में-

जनसुनवाई में सीहोर जिले के दूरदराज अंचलों से आए 51 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद कार्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन भूमि विवाद, नामांतरण, बंटवारा, आपसी विवाद, मेढ.-रास्ता विवाद, बीपीएल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, गन लाइसेंस, वृद्धावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, मुआवजा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में कलेक्टर बालागुरु के., संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाति मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button